फिर हुआ बड़ा ट्रेन हादसा।

जगदलपुर-भुवनेश्वर ट्रेन हादसा, 24 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल।

आंध्र प्रदेश में विजयनगरम के कुनेरू स्टेशन के पास बीती रात करीब 11 बजे जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस हादसे में करीब 24 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

घायलों का इलाज रायगढ़ के अस्पताल में किया जा रहा है. हादसे में ट्रेन के करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें इंजन के साथ एक लगेज वैन, एक जनरल कोच, चार स्लीपर कोच और दो एसी कोच भी शामिल हैं.

दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है.दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में कई लोग अब भी डिब्बों के अंदर फंसे हुए है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य में इसलिए भी मुश्किल आ रही है क्योंकि जहां हादसा हुआ है वहां रोशनी का कोई इंतज़ाम नहीं था.

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस ट्रेन हादसे में शिकार हुए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे का एलान किया है.


विजयानगरम रेलवे स्टेशन हेल्प लाइन नंबर- 83331, 83332, 83333, 83334, 08922-221202, 08922-221206 रायगड रेलवे स्टेशन- 06856-223400, 06856-223500, 09439741181, 09439741071



Comments

Popular posts from this blog

भारतीय रेल से जुड़ी 50 रोचक तथ्य !

2017 के बजट में रेलवे के लिए क्या है खास जाने।

चीन को भारत का जवाब।