रेलवे ने लॉन्च की नई एप।
आईआरसीटीसी कनेक्ट अब बन गया आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट।
रेलवे ने फ़ास्ट टिकट बुकिंग के लिए नया एप लांच किया है।इस नए एप को आईआरसीटीसी वेबसाइट से भी लिंक किया गया है जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा ,
आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट को हाई परफॉर्मेंस और बेहतर सुरक्षा के साथ नेक्स्ट जनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम के तौर पर विकसित किया गया है। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्राप्त होगा।
घर बैठे खरीदें ट्रेन का जनरल टिकट, रेलवे ने लॉन्च की नई एप।
अब ट्रेन का जनरल टिकट भी घर बैठे मोबाइल के जरिये बुक किया जा सकता हैं। भारतीय रेलवे ने अनरिजर्व्ड टिकटिंग के लिए एक नई एप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट UTS (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) को लॉन्च किया है।
इस एप की मदद से प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट भी खरीदे जा सकते हैं। टिकट का भुगतान ई-वॉलेट के जरिये किया जा सकता है।इस एप को कैब सर्विस से भी लिंक किया जाएगा, जिसके जरिये यात्री कैब भी बुक कर सकेंगें।
विज्ञापन के जरिये राजस्व जुटाने की अनुमति ।
रेलवे ने गैर राजस्व (एनएफआर) नीति पेश की जिसके जरिये सालाना 2,000 करोड़ रुपए की आमदनी का लक्ष्य रखा गया है। इस नीति में ट्रेनों, लेवल क्रॉसिंग तथा ट्रैक के आसपास के क्षेत्र का इस्तेमाल विज्ञापनों के लिए किया जा सकता है।
एनएफआर नीति में राजस्व जुटाने के लिए कई योजनाओं को शामिल किया गया है। इनमें ट्रेनों की ब्रांडिंग, रेल रेडियो योजना तथा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल एटीएम लगाने तथा कम भीड़भाड़ वाले प्लेटफॉर्मों को शादी विवाह या शिक्षा के कार्य के लिए किराये पर देना शामिल है।

Comments
Post a Comment