Posts

Showing posts from January, 2017

फिर हुआ बड़ा ट्रेन हादसा।

Image
जगदलपुर-भुवनेश्वर ट्रेन हादसा, 24 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल। आंध्र प्रदेश में विजयनगरम के कुनेरू स्टेशन के पास बीती रात करीब 11 बजे जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस हादसे में करीब 24 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज रायगढ़ के अस्पताल में किया जा रहा है. हादसे में ट्रेन के करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें इंजन के साथ एक लगेज वैन, एक जनरल कोच, चार स्लीपर कोच और दो एसी कोच भी शामिल हैं. दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य जारी है.दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में कई लोग अब भी डिब्बों के अंदर फंसे हुए है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य में इसलिए भी मुश्किल आ रही है क्योंकि जहां हादसा हुआ है वहां रोशनी का कोई इंतज़ाम नहीं था. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस ट्रेन हादसे में शिकार हुए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजे का एलान किया है. विजयानगरम रेलवे स्टेशन हेल्प लाइन नंबर- 83331, 83332, 83333, 83334, 08922-221202, 08922-221...

कानपुर रेल हादसे के पीछे ISI का हाथ।

Image
20 नवंबर को हुए कानपुर में पटना इंदौर ट्रेन हादसे में 142 लोगों की मौत की जिम्मेदार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI है। उसने ही ट्रैक पर बम रखकर ट्रेन को उड़ाने की साजिश रची। इसके बाद कानपुर के रूरा में एक और ट्रेन को निशाना बनाया गया। इस खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश एटीएस मोतिहारी पहुंचकर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। मोतिहारी पुलिस ने किया गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए रेल हादसों व पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन स्टेशन के पास इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) लगाने की साजिश के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI थी। बीते दिन मोतिहारी पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर अपराधियों ने यह स्वीकर किया। नेपाली आप्रवासी ने दुबई से रची थी साजिश, आइएसआइ का था हाथ गिरफ्तार अपराधियों में शामिल मोती पासवान ने बताया कि दुबई के अप्रवासी नेपाली कारोबारी शमशुल होदा ने उसे ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की जिम्मेवारी सौंपी थी। घोड़ासान में 01 अक्तूबर को ट्रेन दुर्घटना के टल जाने पर के बाद उसने कानपुर में इंदौर-पटना तथा अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस को उड़ाने की जिम्मेवारी दी थी। मोती के अनुसार शमशुल...

रेलवे ने लॉन्‍च की नई एप।

Image
आईआरसीटीसी कनेक्ट अब बन गया आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट। रेलवे ने फ़ास्ट टिकट बुकिंग के लिए नया एप लांच किया है।इस नए एप को आईआरसीटीसी वेबसाइट से भी लिंक किया गया है जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा , आईआरसीटीसी रेल कनेक्‍ट को हाई परफॉर्मेंस और बेहतर सुरक्षा के साथ नेक्‍स्‍ट जनरेशन ई-टिकटिंग सिस्‍टम के तौर पर विकसित किया गया है। इससे उपभोक्‍ताओं को बेहतर अनुभव प्राप्‍त होगा। घर बैठे खरीदें ट्रेन का जनरल टिकट, रेलवे ने लॉन्‍च की नई एप। अब ट्रेन का जनरल टिकट भी घर बैठे मोबाइल के जरिये बुक किया जा सकता हैं। भारतीय रेलवे ने अनरिजर्व्‍ड टिकटिंग के लिए एक नई एप आईआरसीटीसी रेल कनेक्‍ट UTS (अनरिजर्व्‍ड टिकटिंग सिस्‍टम) को लॉन्‍च किया है। इस एप की मदद से प्‍लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट भी खरीदे जा सकते हैं। टिकट का भुगतान ई-वॉलेट के जरिये किया जा सकता है।इस एप को कैब सर्विस से भी लिंक किया जाएगा, जिसके जरिये यात्री कैब भी बुक कर सकेंगें। विज्ञापन के जरिये राजस्व जुटाने की अनुमति । रेलवे ने गैर राजस्व (एनएफआर) नीति पेश की जिसके जरिये सालाना 2,000 करोड...

रेलवे ने नए साल पर रेल यात्रियों को दी नयी सौगात।

Image
रेल मंत्रालय नए साल एक जनवरी 2017 से कई नयी योजनाएं लागू कर रहा है। ● सभी ट्रेनों में विकल्प सुविधा लागू । इस योजना के अंतर्गत अगर आपकी ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं हो पाई है,तो रेल प्रशासन आपको अन्य ऑफर प्रदान करेगा.जिसमे उसी रूट पर जाने वाली किसी और ट्रेन में बर्थ खाली रह जाती है, तो आपका टिकट उस ट्रेन में कन्फर्म कर दिया जाएगा।ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान आपको विकल्प सुविधा मिलेगी.इस विकल्प टिकट की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी.इस सुविधा के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. ● कैंसिल हुई टिकट पर दस प्रतिशत छूट । आरक्षित ट्रेनों का पहला चार्ट लगने के बाद जो टिकट कैंसिल हुई होंगी या खाली रह गए सीटों के टिकट की बुकिंग पर दस प्रतिशत की छूट मिलेगी.यह योजना केंद्र सरकार ने विशेष ट्रेनों के अलावा सभी ट्रेनों के लिए प्रारम्भ की हैं,साथ ही अब टीटीई भी ट्रेन के अंदर टिकट चार्ज लेकर यह टिकट दे सकेंगे। रेलवे ने इस सन्दर्भ में एक नोटिस जारी किया है,जिसे आप रेलवे की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।