अब तत्काल टिकट कैंसल करवाने पर मिलेगा 50%रिफंड।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे जल्दी ही एक बड़ी सौगात देगा। इसके अनुसार,तत्काल टिकटों के कैंसलेशन पर आधा पैसा यानी 50%राशि रिफंड में देगा। एक जुलाई से यात्री आरक्षण प्रणाली(पीआरएस)में बदलाव की तैयारी है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 1 जुलाई से रेलवे सुविधा तत्काल के टिकटों पर 50 फीसदी रिफंड देने सहित कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। अभी तक सुविधा तत्काल टिकटों के कैंसलेशन पर कोई पैसा नहीं मिलता है। इसके साथ ही प्रतीक्षा सूची से जुड़ी टिकट प्रणाली में भी बदलाव किया जायेगा।आर ए सी टिकट को कन्फर्म माना जायेगा।साथ ही हिंदी के अलावा दूसरे क्षेत्रीय भाषाओँ में भी टिकट प्रिंट किया जयेगा। प्रीमियम ट्रेन और फ्लेक्सी फेयर सिस्टम भी खत्म किया जा सकता है।दरअसल इस योजना को ट्रायल के तहत 6 महीने के लिए शुरू किया गया था लेकिन राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों की टिकट बुकिंग में 15 से 20 फीसदी की गिरावट दर्ज़ की गयी।